हमारी नींव का मुख्य उद्देश्य है कि हम मानव कल्याण एवं मानव उन्नयन जैसे के आधार पर कर रहे हैं, जो सुविधाओं के रूप में इस तरह कर रहे हैं धर्म के लिए और इस सिद्धांत पर हर व्यक्ति के शामिल होने के लिए है:
- हर रविवार हम (भोजन, कपड़े और पैसे के लिए किसी भी अन्य लोगों सहित) “अनाथ आश्रम” और “व्रिद्धाआश्रम” में आवश्यक घरेलू वस्तुओं प्रदान कर रहे हैं
- हम भी “जीवदया” के रूप में कहा जाता है उनके लिए भोजन व चिकित्सा सुविधा की बचत और आपूर्ति के जानवरों के लिए काम कर रहे हैं।
जीवदया भोजन, आवास, चिकित्सा के कार्यकाल में पशु और पक्षियों की सभी तरह की मदद करने के लिए इसका मतलब है।
हमारा विजनः आदर्श फाउंडेशन प्रतिबद्ध है, जैन सिद्धांत के अनुरूप एवं हमारे तीर्थंकारों और संतों के तहत संपूर्ण विश्व के आध्यात्मिक, शारिरीक एवं मानसिक (विकास) उत्थान के लिए ।
हमारा लक्ष्य: जैन धर्म के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए विश्व की शांति एवं स्वास्थ्य हेतु कार्य करने के लिए एकजूट होना एवं उन साथियों को भी अपने साथ लाना जिनकी दिशा में भटकाव आ गय़ा है।
हमारा उद्देशयः सभी जैन साथियों जो अपने क्षेत्र में एक मुकाम पर है तथा सक्षम है समाज के कल्याण और विकास करने में ऐसे साथियों को मंच उप्लब्ध करना ताकि हमारे समाज के अक्षम एवं जरुरत्मन्द लोगो कि स्वस्थ्य आदि विषयों पर सेवा की जा सकें ।
क्रमांक: 07/37/01/12096/14